ऋण वितरण संबंधी कार्यकम होगा
धार - वित्त सेवा विभाग भारत सरकार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल के निर्देशन में धार जिले में अग्रणी जिला प्रबंधक बलराम बैरागी जिले की समस्त बैंकों के द्वारा पूरे धार जिले में 20 अक्टूबर से लेकर 12 नवंबर 2021 तक जिले के हर ब्लाक में ऋण वितरण संबंधी कार्यकम होगा जिसमे आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत कृषि ऋण ,पशुपालन ऋण,कस्टम हायरिंग ऋण ,एमएसएमई ऋण, प्रधानमंत्री स्वानिधि के अन्तर्गत संकल्प सिद्धि पथ विक्रेता ऋण, स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज, एन आरएलएम, एनयूएलएम, डेएनयूएलएम,प्रधानमंत्री जनधन खाते जो 18 से 21 वर्ष के युवा वर्ग के खाते खोलकर प्रधानमंत्री जन बीमा जैसे जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना आदि के विषय में सबको शिक्षित किया जाएगा, इस कैंप के दौरान बैंकिंग सुविधा हर व्यक्ति व्यक्ति तक पहुंचे यह भारत सरकार वित्त मंत्रालय का उद्देश है ,इस आयोजन में जिले की समस्त शासकीय बैंक इसमें अपनी सहभागिता कर हर ब्लॉक में अपने स्टॉल लगाकर कैंप में आम जनता को लाभ पहुंचा कर शिक्षित किया जाएगा । यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक बलराम बैरागी धार के द्वारा प्रदान की गई।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*