देशी पिस्टल व कट्टे बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार | Deshi pistol va katta banane wale 2 aropi giraftar

देशी पिस्टल व कट्टे बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार 

देशी पिस्टल व कट्टे बनाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार एक फरार

खरगोन (हर्षराज गुप्ता) - आगामी लोकसभा उपचुनाव 2021 को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी भगवानपुरा श्री विश्वेश्वर करील को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि, नवालपुरा के तीन संदिग्ध व्यक्ति हाथ मे झोला लिए खरगोन रोड पर हाई स्कूल के पास खड़े और संभवतः उस झोले मे हथियार हो सकते है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा हाईस्कूल की बॉउन्ड्रीवाल की आड़ लेकर देखा तो, मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये के तीन व्यक्ति खड़े थे जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 02 व्यक्तियों को पकडा, पकड़ मे आए व्यक्तियों से उनका नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. प्रकाश पिता विरसिंह जाति सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी नवालपुरा धूलकोट 2. नरेंद्र पिता अमरजीतसिंह जाति सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी नवालपुरा धूलकोट का होना बताया जिनकी तलाशी लेने पर प्रकाश के हाथ मे लिए झोले मे से 04 देशी पिस्टल एवं कमर मे 01 देशी पिस्टल व उसकी मैकजीन मे एक जिंदा कारतूस लोड किया हुआ मिला । नरेंद्र की तलाशी लेने पर उसके हाथ मे लिए झोले मे 05 देशी पिस्टल मिली व तीसरा व्यक्ति जो मौके पर से अंधेरे व झाड़ियों का फायदा लेकर भाग गया था उसका नाम पूछने पर उसका नाम अकालसिंह पिता मोहरसिंह जाति सिकलीगर निवासी नवालपुर धूलकोट का होना बताया । पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों पकड़ मे आए व्यक्तियों से पिस्टल रखने के संबंध मे लाईसेन्स या दस्तावेज होने के बारे मे पूछने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया । पुलिस टीम द्वारा उक्त देशी पिस्टलों को विधिवत जप्त किया गया । 

पकड़ मे आए व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने फरार आरोपी अकालसिंह के साथ नवालपुरा के जंगलों मे टपरी मे देशी पिस्टल व कट्टे बनाना स्वीकार किया । आरोपियों की निशानदेही पर नवालपुरा के जंगलों मे बनी टपरी से देशी पिस्टल व कट्टे बनने की सामग्री को भी जप्त किया गया । उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना भगवानपुरा पर अपराध क्र 349/21 धारा 25(1)(ए), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

अवैध हथियार फैक्ट्री से जप्त साम्रगी -

10 हाथ की बनी देशी पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 अधबनी देशी पिस्टल, हथियार बनाने की सामग्री – 01 पिस्टल स्लाइडर, 01 पिस्टल की बेरल, 02 अधबनी मैकजीन, 01 पिस्टल बनाने का साँचा, 02 हथोड़ी, 01 छैनी, 02 ग्राइन्डर मशीन, 01 प्लास्टिक का साँचा, 01 थैली मे लगभग 04 किलो कोयला, छोटे बड़े स्क्रू, स्प्रिंग लोहे के टुकडे विभिन्न आकर के आदि पिस्टल बनाने का समान उक्त जप्तशुदा सम्पूर्ण सामग्री की अनुमानित कीमत करीब  1 ,75,500/- रूपये हे ।  

विशेष टीम पुलिस खरगोन

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भगवानपुरा श्री विश्वेश्वर करील के नेतृत्व में उनि पदमसिंह मोर्य, सउनि जसवंत भलराय, आर. 411 रोहित, आर. 189 आशाराम, आर. 1056 ऋषिकेश, आर. 503 धनसिंह, आर. 489 कृष्णा, आर. 927 शुभम, मआर. आकांक्षा एवं साइबर सेल से आर. अभिलाष डोंगरे, आर. मगन अलावा, आर. विजयेन्द्र वासकेल, आर. सोनू वर्मा तथा पुलिस लाइन से प्र.आर. लोकेश वासकले,  प्रआर. विजय जमरे,  आर.  दीपक तोमर, आर. सत्यभान, आर. सुमित, आर. तरुण, आर. मनीष पाठक  का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News