मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्च्यात सामग्री वापसी का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ | Matdan dalo ko samagri vitran evam nirvachan paschyat samagru wapsi ka prashikshan sampann hua

मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्च्यात सामग्री वापसी का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्च्यात सामग्री वापसी का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - स्थानीय जनपद सभागृह में मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्च्यात सामग्री वापसी का प्रशिक्षण अनुविभागीय अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।प्रारम्भ में कृषि विस्तार अधिकारी बी . एस सेंगर ने सामग्री देने व लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया। जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ . परेश विजयवर्गीय ने किन - किन काउंटर से कौन - कौन सी सामग्री दलों को देना है तथा मतदान समाप्ति पश्च्यात  सामग्री का संग्रहण किस सावधानी के साथ करना है , इसका विस्तार से प्रशिक्षण दिया । जिला स्तरीय ट्रेनर विनय पाटिल ने मतपत्र लेखा 17 ग था पीठासीन की डायरी को जांच कर  जमा करने सम्बन्धी कार्य से अवगत कराया। जनपद पंचायत सीईओ ओ. पी. शर्मा ने कहा कि आप सभी पर निर्वाचन की महती जिमनेदारी है और अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर ढंग से करना है। इस प्रशिक्षण में इस कार्य के प्रभारी नेगी जी, प्रभारी तहसीलदार टी विसके, नायब तहसीलदार विजय पाल, निर्वाचन प्रभारी महेश जोशी आदि उपस्थित रहे।

मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्च्यात सामग्री वापसी का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post