शिक्षक विभाग ने रैली निकाल कर लोगो को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया
बडवाह (विशाल कुमरावत) - रविवार स्वीप प्लान के तहत निर्वाचन आयोग के आदेश निर्देश अनुसार आगामी लोक सभा उपनिर्वाचन हेतु मतदाताओ को जागरूक करने हेतु विकासखंड बड़वाह में रैली का आयोजन किया गया रैली स्थानीय स्थानीय शिक्षको व बीईओ/बीआरसी कार्यालय के स्टाफ द्वारा बीआरसी कार्यालय से महात्मा गांधी मार्ग होते हुए तहसील कार्यालय तक समस्त प्राथमिक,माध्यमिक, हायर सेकंडरी स्कूल शिक्षकों के सहयोग से आयोजित की गई रैली में बी ई ओ श्री सुदामा सोलंकी बी आर सी श्री दशरथ पवार बीएसी अजय पाल,राजेश खोड़े,सुनील भालेकर,विजय चौहान सुनीता प्रजापत जनशिक्षक भुवनेश पाराशर,श्याम चौधरी ,रघुनाथ धारेकर, जगदीश कनाडे ,विजयवर्गीय जी, नरेन्द्र बनसोडे,मोहन बिर्ला,रवि वर्मा व समस्त शिक्षक उपस्थित थे।
तहसील कार्यालय में रेली का समापन कर बी ई ओ श्री सोलंकी द्वारा सभी को संदेश दिया की निर्वाचन होने तक अपने अपने क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करते रहे अंत में बीआरसी दशरथ पंवार द्वारा बताया गया की आज शिक्षा विभाग द्वारा विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर मतदाता जागरूकता रेली का आयोजन किया गया और सपथ दिलाई गई।