भारतीय पत्रकार संघ 'एआइजे' का पत्रकार सम्मलेन व सम्मान समारोह गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ | Bhartiya patrakar sangh AIJ ka patrakar sammelan

भारतीय पत्रकार संघ 'एआइजे' का पत्रकार सम्मलेन व सम्मान समारोह गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ

भारतीय पत्रकार संघ 'एआइजे' का पत्रकार सम्मलेन व सम्मान समारोह गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - अलीराजपुर जिले के प्रखर पत्रकारों के जिला सम्मेलन का  आयोजन गरिमामयी माहौल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ साथ युवा पत्रकार साथियों का भी सम्मान हुआ। क़रीब 100 पत्रकार साथियों की उपस्थिति में हुए इस सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार अशोक ओझा, जगराम विश्वकर्मा, अफ़ज़ल मंसूरी, रघुनन्दन कोठारी, आशुतोष पंचोली, इसाक मंसूरी, रमेश मेहता, मनीष गिरधानी, हितेंद्र शर्मा, वसीम राजा, आशीष अगाल, सुजीत कुशवाह तथा युवा पत्रकार प्रेम गुप्ता, फ़िरोज खान बरझर, हर्षित शर्मा, अतहर रिजवी, मनीष जैन, आशीष वाघेला, आसिफ़ शेख़, इरफ़ान मंसूरी, लक्की जागीरदार, देवेंद्र वाणी, मांगीलाल वर्मा, जुबेर निजामी, इरफान डॉन, मुसाहिद पठान, मनीष अरोड़ा, बिलाल खत्री, इरशाद मंसूरी, विकास मालवी का सम्मान भारतीय पत्रकार संघ एआईजे अध्यक्ष विक्रम सेन, महासचिव मनोहर मंडलोई, प्रदेश संयोजक सलीम शेरानी, युवा प्रेसिडेंट संदीप जैन, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहनवाज शैख़, जिलाध्यक्ष इमरान खत्री एवं धार जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र मालवीय ने फूल माला, गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से किया। इस  अवसर पर पत्रकारों के आलीराजपुर जिले के विकास में योगदान विषय पर रघु भाई, आशुतोष पंचोली, विक्रम सेन व हितेंद्र शर्मा ने बेहतर से प्रकाश डाला। श्री सेन पितृ कृपा भवन में आयोजित इस शानदार व भावभीने कार्यक्रम में पधारे सभी वरिष्ठ, ग्रामीण एवं युवा पत्रकारों का भी यथायोग्य उत्साह पूर्वक सम्मान हुआ पश्चात सहभोज का आयोजन हुआ।

भारतीय पत्रकार संघ 'एआइजे' का पत्रकार सम्मलेन व सम्मान समारोह गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ

समारोह के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों एवं वरिष्ठ पत्रकारों पर गुलाब व गेंदा की पुष्प वर्षा कर एवं बैच पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम में हरीश पाठक ने अपने सुमधुर गायन से समा बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन विक्रम सेन तथा मनोहर पंडित ने किया। तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे वरिष्ठ अतिथियों द्वारा पत्रकारिता से संबंधित अनेको जानकारियां भी दी गई। कार्यक्रम में जोबट, नानपुर, कट्ठीवाड़ा,भाभरा, बरझर, सोंडवा, एवं सभी जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारगण सम्मलित थे। देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन 'AIJ' का भारत में बड़े स्तर पर अब तक सैकडो सम्मेलन आयोजित कर चुका हैं। इसकी सदस्यता निःशुल्क हैं औऱ यह देश के 22 राज्यो में करीब 450 जिलों में करीब 63 हज़ार पत्रकार साथियों के विशाल नेटवर्क के साथ पत्रकार जगत के साथियों के सेवा, सम्मान कार्य मे महती भूमिका निभा रहा हैं। उपरोक्त जानकारी जिला अध्यक्ष इमरान खत्री ने एक प्रेस नोट में दी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News