क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. लक्ष्मी बघेल द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की मानिटरिंग | Shetriya sanchalak swasthya sevae dr laxmi baghel dvara jile main swasthya sevae

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. लक्ष्मी बघेल द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की मानिटरिंग

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. लक्ष्मी बघेल द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की मानिटरिंग

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) -  क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन संभाग डॉ श्रीमती लक्ष्मी बघेल ने 1 अक्टूबर को रतलाम जिले में डीपीएम डॉक्टर अज़हर अली और संभागीय सांख्यिकी अधिकारी श्री विजय गोठवाल के साथ रतलाम जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने संबंधी आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 


          डॉ. लक्ष्मी बघेल ने जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र  बिबड़ोद के ग्राम पाटड़ी, रामपुरिया ग्राम, उप स्वास्थ्य केंद्र पलसोढ़ी के ग्राम तालाबपाड़ा, मउडीपाड़ा, उपस्वास्थ्य केंद कुआंझागर,  ग्राम जामदा मिलान, उप स्वास्थ्य केंद्र केलदा, ग्राम पाटड़ी और बाजना विकासखंड के रतनगढ़ पीठ केंद्रों पर आयोजित नियमित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नियमित टीकाकरण सत्र के दौरान शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


          उन्होंने रतलाम जिले में आयोजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए भी शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए कहा।  बाजना विकासखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  बाजना अंतर्गत संस्थागत प्रसव पोषण पुनर्वास केंद्र में दी जा रही सेवाएं गर्भवती एवं धात्री माताओं को दी जा रही सेवाएं आदि का विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना  में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली और बैठक के दौरान सभी सीएचओ को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिये। डॉ. लक्ष्मी बघेल ने बाजना विकासखंड के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र राजापुरा माताजी में प्रसव संबंधी मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी बाजना  को कायाकल्प अंतर्गत सम्मिलित करते हुए गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News