सांसद दरबार का किया भव्य स्वागत | Sansad darbar ka kiya bhavya swagat

सांसद दरबार का किया भव्य स्वागत

सांसद दरबार का किया भव्य स्वागत

राजगढ़/धार (कैलाश पटेल) - धार-महू सांसद श्री छतरसिंहजी दरबार के श्री सरस्वती शिशु मंदिर राजगढ़ में अटल लेब उद्घघाटन के अवसर पर आगमन पर सांसद प्रतिनिधि डॉ बलबहादुरसिंहजी राठौर के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

डॉ बलबहादुरसिंह जी के नेतृत्व में 21किलो पुष्पमाला के साथ साफा बांधकर स्वागत किया गया।

सांसद दरबार का किया भव्य स्वागत

साथ ही नगर की ओल्ड नेशनल हाइवे रोड़ के बन्द कार्य को लेकर अवगत करवाया जिस पर माननीय सांसद महोदय ने सीएमओ व कलेक्टर महोदय को तत्काल मोबाइल पर शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया ताकि आमजनता को परेशानी न हो।क्षेत्र में खरमोर से रजिस्ट्री रोक हटाने व रेलवे लाईन को लेकर भी अवगत करवाया गया।सांसद महोदय ने क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।साथ ही क्षेत्र में शीघ्र ही दौरा करने का आश्वासन दिया।

डॉ राठौर के निवास पर भाजपा नेता पूर्व पार्षद निलेश सोनी,उज्ज्वल भारत अभियान जिला अध्यक्ष गौरव सराफ,सामाजिक कार्यकर्ता सुनील फरबदा, नितिन कहार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वही सरदारपुर सर्किट हाउस पर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेतागण व कार्यकर्तागण से चर्चा की।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +9191792 42770*


Post a Comment

Previous Post Next Post