गांव में पहुंच कर दी कानून की जानकारी
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनांक 10/10/2021 लुहारवास में विधि प्राधिकरण कानून के बारे में जानकारी देने के लिए न्यायमूर्ति माननीय श्री एडीजे साहब राजन जी देवड़ा जी न्यायमूर्ति शर्मिला मैम रूपम तोमर महोदय पधारे संचालन राजा भैया लोर वास ने किया गोपीपुर के सरपंच श्री राम सिंह ने अध्यक्षता की लुहारवास के सरपंच सीताराम जी एवं गोपीपुर के मंत्री सहायक बाबूलाल जी एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +919179242770*
Tags
Shajapur