अश्वगंधा उत्पादन के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित हुआ
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - मालवा क्षेत्र में अश्वगंधा उत्पादन हेतु मिट्टी मुफीद है और जलवायु उपयुक्त है। इसके दृष्टिगत एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा प्रमुख सचिव उद्यानिकी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
सीएसआईआर लखनऊ की वैज्ञानिक डॉ. श्रीमती तृप्ता सांग द्वारा अश्वगंधा की उन्नत खेती तथा विपणन व्यवस्था पर व्याख्यान दिया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. करुणा शंकर द्वारा अश्वगंधा के गुणवत्ता नियंत्रण विषय पर व्याख्यान दिया गया। ऑनलाइन प्रशिक्षण में औषधि फसलों की खेती में संलग्न रक्षकों द्वारा अश्वगंधा की खेती गुणवत्ता तथा विपणन में आ रही समस्याओं का समाधान भी वैज्ञानिकों से प्राप्त किया गया। प्रशिक्षण में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के अलावा किसान सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में 154 हेक्टेयर में अश्वगंधा का उत्पादन किया जा रहा है, उत्पादन मात्रा 137.67 मेट्रिक टन है।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +9191792 42770*
0 Comments