मुख्य अभियंता का शाजापुर प्रवास
शाजापुर (मनोज हांडे) - आज दिनाँक 27.10.21 को मुख्य अभियंता उत्तरी क्षेत्र उज्जैन के शाजापुर प्रवास पर पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ शाजापुर द्वारा उनका स्वागत किया गया जिसमें भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री श्री हरीश जी ठोमरे पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के महामंत्री श्री अशोक जी राठौर क्षेत्रीय सचिव श्री चंद्रशेखर दावरे व्रत अध्यक्ष राजू जेजुरीकर श्री मनोज दवे श्री नारायण असते श्री संतोष राव नेहै मनीष मगरोर संजय इवने सचिन भदोरिया आउटसोर्स कर्मचारी श्री राहुल वर्मा श्री राम प्रजापति सुरेश दस लानिया आदि उपस्थित थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
Shajapur