सादलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, केसूर के जंगलों से रंगे हाथ जुआरियों को पकड़ा
केसूर (नितेश परमार) - हमेशा जुआरियों सटोरियों का गढ़ रहा है परंतु सादलपुर टीआई विश्वजीत सिंह परिहार ने क्षेत्र में नकेल कसने की कोशिश की तो बाहरी लोगो का रुख जंगल की ओर हो गया परंतु सादलपुर पुलिस ने सूझबूझ से देपालपुर गोतमपुरा एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को पकड़ा उनके पास से ताश की पत्ती नगदी 70250रुपए अन्य सामग्री जब्त की और केसुर नगर में जुलूस के रूप में बस स्टैंड तक लाया गया एवं और उनसे नारे भी लगवा रहे थे कि जुआ खेलना पाप है केसूर मैं जुआरियों सटोरियों में पुलिस के प्रति दशहत का माहौल पैदा हो गया पुलिस ने आगे भी ऐसी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar-nimad