जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंच, पद निर्वाचन हेतु रिटर्निंग सहायक रिटर्निंग अधिकारी पदाभीहीत
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंच तथा पंच पद निर्वाचन हेतु रिटर्निंग सहायक रिटर्निंग अधिकारी पदाभीहित किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार विकासखंड रतलाम के लिए एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों में श्री ब्रजमोहन सोलंकी, श्री एम.एल. डामर, श्री सी.एल. सालीत्रा, श्री के.सी. राठौर, श्री अभिषेक पवार, श्री सतीश शर्मा, श्री महेंद्र नागराज, श्री एम.के. पंडित, श्री डी.सी. कथीरिया, श्री अर्पित जैन बनाए गए हैं। विकासखंड जावरा के लिए एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति रिटर्निंग अधिकारी होंगे। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों में श्री राजीव राव, श्री श्याम सुंदर मलतारे, श्री कुलदीप पटेल, श्री बी.एस. तोमर, श्री महेश सोनी, सुश्री डिंपल परदेसी, श्रीमती अंकिता पाटीदार, श्री डी.पी.एस. तोमर, श्री के.एन. कुमावत शामिल है।
विकासखंड आलोट के लिए एसडीएम श्री राजेश शुक्ला रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे। सहायक रिटर्निग अधिकारियों में श्री नकुल राठौर, श्री विवेक पाटीदार, श्री शंकरलाल खराड़ी, श्री नीलेश मालवीय, श्री जावेद खान आदि शामिल है। विकासखंड सैलाना के लिए एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर रिटर्निंग अधिकारी रहेंगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों में श्री सत्येंद्र यादव, श्री नॉन सिंह मंडलोई, श्री आजाद कुमार नागोरिया आदि शामिल है।
विकासखंड बाजना के लिए प्रभारी तहसीलदार श्री भगवानसिंह ठाकुर रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे। सहायक में सुश्री किरण टंडन, श्री छत्रसाल सिंह, श्री फिरोज पठान, श्री जगदीश अलावा आदि शामिल है। इसी प्रकार के लिए प्रभारी तहसीलदार श्रीमती अश्विनी गोहिया रिटर्निंग अधिकारी रहेंगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों में श्री महेश मिश्रा, श्री विनोद कुमार, श्री राजेंद्र बोस, श्री सुनील गोयल, श्री अशोकसिंह कुशवाहा शामिल है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments