राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दिवस पर दो बस्तियों में निकला पथ संचलन
आगर मालवा (अंकित दुबे) - नलखेडा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस एव विजयादशमी उत्सव पर दो बस्तियों में प्रभावी संचलन निकाला गया, केशव एवं मधुकर बस्ती का एकत्रीकरण सागर विद्या निकेतन स्कुल में तथा माधव बस्ती एवं सुदर्शन बस्ती का एकत्रीकरण माधव कुंज जायसवाल कालोनी रखा गया था, दोनों पथ संचलन अपनी बस्तियों के मुख्य मार्ग से होते हुए अपने समापन स्थान पर पहुचे | माधवबस्ती में स्वयंसेवको को जिला प्रचार प्रमुख श्री राजेश जी मेडतवाल का उदबोधन प्राप्त हुआ मंच पर माननीय खंड संघचालक श्री गोविन्द जी राठोर भी उपस्थित थे | दोनों अतिथियों द्वारा शस्त्र पूजन किया गया तत्पश्चात उपस्थित स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री राजेश जी मेड़तवाल द्वारा अपने उद्बोधन में कहा की पिछले नो दिनों से शक्ति की साधना का पर्व चल रहा था, आज ही विजयदशमी के दिन प्रभु श्री राम ने अधर्म पर विजय प्राप्त कर धर्म की स्थापना की, वनवास के समय रावण द्वारा माँ सीता का हरण किया गया था, प्रभु श्री राम चाहते तो रावण का कभी भी अंत कर सकते थे | किन्तु भगवान श्री राम जी ने वनों से वानरों, रिछो को संघठित कर आताताई रावण का वध किया |
*पुलिस विभाग पुलिस परिवार कल्याण संघ जिला अध्यक्ष अर्जुन भिलाला के नेतृत्व में नलखेड़ा तहसील द्वारा पथ संचलन का भव्य स्वागत किया गया*
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments