हर्ष उल्लास के साथ दशहरे का महा पर्व मनाया
शाजापुर (मनोज हांडे) - विजयादशमी के पुनीत महापर्व पर रावण की विशालकाय पुतले का दहन बड़े उत्साह के साथ किया गया देखते ही देखते जन समुदाय की भीड़ दशानन एवं अकाशी आतिशबाजी को देखने भीड़ उमड़ पड़ी कुछ ही समय में पूरा स्टेडियम जनमानस की भीड़ से भर गया ऐसा दृश्य कोरोना राक्षस का वध करते हुए समय पीछे छोड़ता हुआ आगे बढ़ गया जनमानस का समागम दृश्य विरला ही था रंग बिरंगी आतिशबाजी से आकाश विभिन्न रंगों की छटा बिखेर रहा था इस अवसर पर नवनिर्मित का शिलान्यास श्री विधायक हुकुम सिंह कराड़ा एवं पूर्व विधायक श्री अरुण जी द्वारा संपन्न हुआ कलेक्टर श्री दिनेश जैन जन समुदाय को संबोधित किया शहर के गणमान्य नागरिकों को पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया एवं दशहरे की शुभकामनाएं दी पुलिस प्रशासन का भी सराहनीय योगदान रहा जो देखने योग्य था।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*