राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल मध्यप्रदेश के द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण
मनावर (पवन प्रजापत) - दिनांक 12 अक्टूबर 2021 राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल मध्य प्रदेश से आए श्री अशोक पारीक ओआई सी एवं श्री प्रकाश वेद सर व जिले के अधिकारी श्री कमल सिंह ठाकुर एपीसी धार व श्री प्रमोद जायसवाल डाइट धार के साथ मनावर ब्लॉक में उपस्थित होकर प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय जाजमखेड़ी का अवलोकन किया गया जिसके अंतर्गत कक्षा तीसरी पांचवी और आठवीं का नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) अंतर्गत बच्चों का टेस्ट लेकर परिणाम पर स्टाफ के शिक्षकों श्री बाबूलाल गोयल, अशोक सोलंकी ,गौरव पाटीदार, जोशी जी पवार मैडम महेश सर तथा संकुल के जनशिक्षक प्रकाश वर्मा ,राजेंद्र मुवेल व नेस प्रभारी मुकेश मेहता से विस्तृत चर्चा कर कठिनाइयों को दूर करने के तरीके बताएं तथा Read aloud app डाउनलोड कर बच्चों व शिक्षकों की प्रतिभा को अधिक निखारने मैं कामगार होगा इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कक्षा पहली की बालिका ध्रुवी सोलंकी से चर्चा की जिसकी बातों से प्रभावित होकर श्री पारीक साहब ने ध्रुवी को टॉफी देते हुए कक्षा शिक्षक श्री अमर सिंह रावत का पुष्प माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा गया कि यही वास्तविक लर्निंग आउटकम है इसी प्रकार लर्निंग आउटकम अनुसार बच्चों को निखारा जाए पश्चात दोपहर 3:00 बजे विकासखंड मनावर में उत्कृष्ट विद्यालय के बिरसा मुंडा सभागृह मैं 7 ब्लॉकों मनावर, गंधवानी ,धरमपुरी,उ्मरबन्द ,कुक्षी,निसरपुर ,डही के बीआरसीयो बी ए सी एवं नेश प्रभारीयो की बैठक ली गई जिसमें श्री पारीक सर द्वारा 12 नवंबर 21 को होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे के संबंध में प्रत्येक ब्लॉक के अधिकारी को टीम बनाकर लक्ष्य हासिल करने के लिए एक माह का समय देते हुए 5 सूत्रीय सुझाव दिए गए और अभ्यास प्रश्न बैंक के आधार पर अवधारणाएं बनाकर बच्चों की प्रतिभा को निखाराजाए बैठक में उपस्थित बीएससी तुकाराम पाटीदार, भागीरथ राठौड़, भरत बर्फा, मांगीलाल मसानिया ,मुकेश दुबे, तेजा लाल पंवार गोरेलाल मंडलोई आभार मनावर बीआरसी अजय मुवेल ने माना।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*