अमझेरा पुलिस को मिली बडी सफलता | Amzera police ko mili badi safalta

अमझेरा पुलिस को मिली बडी सफलता 

मात्र 72 घण्टो के भीतर जघन्य अंधे कत्ल की गूत्थी सूलझाई*

03 आरोपीयो की गिरफ्तारी की गई

आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त दो कुल्हाडीयां, एक फालीया तथा एक मोटरसायकल पुलिस द्वारा बरामद ।

अमझेरा पुलिस को मिली बडी सफलता

धार/अमझेरा - दिनांक 09.10.2021 को राहगीर द्वारा चौकी केशवी के उनि जयपाल बिल्लोरे को मनावर रोड पर आमला फाटा के पास बेहडा वाली पुलिया के पास एक मोटरसायकल एवं एक व्यक्ति की लाश पडी होने की सूचना प्राप्त हूई सूचना पर थाना अमझेरा पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल बेहडा वाली पुलिया मनावर आम रोड पर खून से सनी एक अज्ञात व्यक्ति की लाश एवं मोटरसायकल मिलने पर घटनास्थल को सूरक्षीत कर, तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को सूचित कर मौके पर चलित एफ एस एल टीम ,फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट तथा डाग स्कवाड को बुलवाया गया प्रथम दृष्टया मामला हत्या एवं गंभीर होकर क्षेत्र मे चारो ओर सनसनी का माहौल फैल गया जो मामले की गंभीरता को देखते हूए तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आदित्य प्रताप सिंह , के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेद्र पाटीदर व एस डी ओ पी सरदारपूर श्री रामसिंह मैडा के कुशल मार्गदर्शन मे एक टीम गठीत की गई । 

       टीम मे थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार ,उनि अशोक कनेश, उनि जयपाल बिल्लोरे, सउनि मनिष मिश्रा, प्र आर कैलाश बंजारा, आर 565 राम बैरागी आर. 550 राहूल तथा आर 90 राजा सेन को लगाया गया टीम द्वारा लगातार मृतक व्यक्ति की शिनाख्तगी अंतरसिंह पिता धूमसिंह सिंगार जाति भील उम्र 35 साल नि ग्राम कोकलझीरी थाना तिरला के रूप मे कराई गई एवं मृतक व्यक्ति अंतरसिंह को अज्ञात बदमाशो द्वारा गंभीर रूप से सिर मे , नाक मे दाहिनी आंख मे दाहिने कान मे, ठुड्ढी मे धारदार हथियार की गंभीर चोटे होकर व गर्दन मे किसी धार दार हथियार से कंई बार प्राणघातक वार कर चेहरे को क्षत विक्षत कर जघन्य चोटे अज्ञात बदमाशो द्वारा पहूंचाई जाकर हत्या कर दी गई ।

चूंकि घटनास्थल पर मृतक का गमछा, मोटरसायकल एवं घटनास्थल काफी रक्तरंजित होकर काफी डरावना था जो पुलिस द्वारा सारे भौतिक साक्ष्यो को एकत्रित कर कडी से कडी जोडकर विवेचना प्रारंभ की गई जो आरोपी अंतर को शाम के 07.30 बजे गांव कोकलझीरी के गूलसिंह वास्कले के साथ गांव के लोगो द्वारा देखा गया जो पुलिस द्वारा गूलसिंह वास्कले को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर कडाई से पुछताछ की गई जिसके द्वारा बताया गया कि इसके साथी राकेश भील, सोनसिंह सिंगार की पत्नि सूमित्राबाई के मृतक अंतरसिंह के अवैध संबंध होने तथा राकेश भील द्वारा मृतक को अपनी पत्नि के साथ अनैतिक कार्य करते देख लेने पर तीनो आरोपीयो द्वारा योजना के तहत मृतक अंतरसिंह को दिनांक 08.10.2021 की शाम – रात्रि को अत्यधिक मात्रा मे शराब पिलाकर दो मोटरसायकलो से अंतरसिंह को जंगल के रास्ते से ग्राम केशवी के बेहडा वाली पुलिया मनावर आम रोड पर ले जाकर कूल्हाडी से सिर मे एवं गले मे कंई बार प्राणघातक वार कर हत्या कर दी एवं शव को पुलिया के निचे 15 फुट खाई मे फेंक दिया एवं मृतक की मोटरसायकल को रोड पर ही फेंक दिया ।

आरोपीयो से घटना मे पृयुक्त एक मोटरसायकल पैशन प्रो , दो कुल्हाडी एवं एक फालिया पुलिस द्वारा बरामद किया गया ।

इस अंधे कत्ल की गूत्थी सूलझाने मे इनका विशेष योगदान रहाः- 

थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार ,उनि अशोक कनेश, उनि जयपाल बिल्लोरे, सउनि मनिष मिश्रा, प्र आर कैलाश बंजारा, आर 565 राम बैरागी आर. 550 राहूल तथा आर 90 राजा सेन 

इस पुरी टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा उचित इनाम देने की घोषणा की गई ।

आरोपीयो के नामः- 

01 गूलसिंह पिता गंगाराम वास्केल जाति भील उम्र 32 साल नि ग्राम कोकलझीरी थाना तिरला

.02 सोनसिह पिता धूमसिंह सिंगार जाति भील उम्र 35 साल नि ग्राम कोकलझीरी थाना तिरला

*03 राकेश पिता कालिया भाबर भील उम्र 25 साल नि ग्राम कोकलझीरी थाना तिरला*

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*


Post a Comment

0 Comments