शाजापुर स्टेडियम ग्राउंड में बना 71 फ़ीट रावण
शाजापुर (मनोज हांडे) - खेल प्रसाद स्टेडियम ग्राउंड शाजापुर में 71 फ़ीट रावण का निर्माण किया गया इस बार स्टेडियम ग्राउंड पर श्री राम जी की मूर्ति विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी कलाकारों के अनुसार श्री राम की चलित मूर्ति जो हाथों में धनुष बाण लिए रावण के आसपास भ्रमण करेगी कलाकारों द्वारा रात दिन कड़ी मेहनत कर रावण की कलाकृति बनाई गई है जिसमें मुख्य कलाकार श्री पवन सोनी जी के नेतृत्व में श्री नितिन चंदेल राजेश चौधरी राजकुमार सोनी धर्मेंद्र सेन हर्ष त्रिवेदी एवं विद्युत सज्जा कारी आकाश गहलोत द्वारा किया गया।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
Shajapur