राजस्व विभाग से संबंधित नवीनतम निर्देशों, नियमों एवं ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी देने के लिए हुई कार्यशाला | Rajasv vibhag se sambandhit navintam nirdesho niyamo evam online sevai

राजस्व विभाग से संबंधित नवीनतम निर्देशों, नियमों एवं ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी देने के लिए हुई कार्यशाला

राजस्व विभाग से संबंधित नवीनतम निर्देशों, नियमों एवं ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी देने के लिए हुई कार्यशाला

शाजापुर (मनोज हांडे) - राजस्व विभाग से संबंधित नवीनतम नियमों, निर्देशों एवं इसके अनुरूप विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम लोगों तक जानकारी पहुंचाने में सहयोग करें। उक्त अनुरोध कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज राजस्व विभाग से संबंधित नवीनतम निर्देशों, नियमों एवं ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी देने के लिए संपन्न हुई कार्यशाला में किया। कार्यशाला में जनसामान्य, प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिवक्तागणों आदि को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर श्री अम्बाराम कराड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, भू अभिलेख प्रभारी अधीक्षक श्री अकलेश मालवीय भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा नियमों एवं निर्देशों में आमूलचल परिवर्तन कर सरलीकरण किया गया है। इन नियमों एवं परिवर्तनों की जानकारी आमजन तक पहुंचाना होगा, इसके लिए सभी लोग सहयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 01 नवंबर से रिकार्ड शुद्धिकरण अभियान चलाया जायेगा। 01 अक्टूबर से जिले में इसके लिए प्रकरण तैयार किये जायेंगे। इस मौके पर श्री अम्बाराम कराड़ा ने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा किये गये सरलीकरण से नागरिकों एवं किसानों को फायदा होगा। जिन लोगों को अपने छोटे-छोटे कामों के लिए तहसील एवं जिला मुख्यालय पर चक्कर काटना पड़ता था, अब वे राजस्व विभाग की सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इससे सिस्टम पारदर्शी बनेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर जनता को सुविधा देने लिए कार्य कर रही है। सरकार द्वारा किये गये परिवर्तनों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिये। इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश ने राजस्व विभाग के नवीनतम नियमों, निर्देशों तथा ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी पी.पी.टी. के माध्यम से बतायी।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News