कुरान मुकम्मल करने पर हाफ़िज़ मोहम्मद आदिल का समाजजनो ने गुलपोसी कर इस्तकबाल किया
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - नगर के मशहूर शायर सिराज तन्हा के सहाबजादे मोहम्मद आदिल ने कुरान मुकम्मल किया है | इस मोके पर मुस्लिम समाजजनो ने हाफिज मोहम्मद आदिल का इत्रदान, गुलपोसी कर इस्तकबाल किया गया | हाफ़िज़ आदिल की इस उपलब्धि पर मुस्लिम समाज के लोगो ने खुशी का इजहार कर उनकी तरक्की और खुशहाली के लिए दुआएं की है | शायर सिराज तन्हा के निवास पर रात्री को हाफ़िज़ आदिल का इस्तकबालिया प्रोग्राम रखा गया | प्रोग्राम मे हाफ़िज़ आदिल को अमामा शरीफ, हार फूल पहनाया गया | इस दौरान समाजजनो ने शायर सिराज तन्हा और रियाज भाई (राजा) का हार फूल मालाओ से इस्तकबाल कर शाल भेट की गईं | प्रोग्राम मे मिठाई पर दरूद फातिहा पेश की गईं और नआत शरीफ भी पड़ी गईं | अपनी इस उपलब्धि को लेकर हाफ़िज़ मोहम्मद आदिल ने अपने वालीद और बड़े पापा की लगन और मेहनत बताई है | प्रोग्राम मे सलातो सलाम पेशकर मिठाई तकसिम की गईं | इस अवसर पर जामा मस्जिद पेश ईमाम हाफ़िज़ व कारी निजामुद्दीन साहब, हाफ़िज़ बिलाल साहब, हाफ़िज़ मोहम्मद हारून साहब, मोहम्मद हुसैन पाक़ीज़ा,रफीक कुरैशी दस्तक, एडवोकेट जुनेद कुरैशी, शाकिर अली रूबी, इक़बाल मदनी, अरशद लुहार, शब्बीर भाई, यूनुस भाई, फेजान मंसूरी आदि मौजूद थे|
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*