भाजपा कमलनाथ की आलोचना कर आमजन का ध्यान मुद्दों से हटाना चाहती है - जीतू पटवारी पूर्व मंत्री कांग्रेस
देश की जनता नरेंद्र मोदी और शिवराजसिंह चौहान के झूठ को अच्छे से पहचान गई है - जीतू पटवारी पूर्व मंत्री कांग्रेस
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - खण्डवा लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,वैसे ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार तेज होते जा रहा है|रविवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी,क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला ने बड़वाह नगर में फीता काटकर कांग्रेस कार्यालय का शुभारम्भ किया|पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोला|कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन-आसमान का अंतर है,भाजपा कमलनाथ की आलोचना कर आमजन का ध्यान मुद्दों से हटाना चाहती है,लेकिन देश की जनता नरेंद्र मोदी और शिवराजसिंह चौहान के झूठ को अच्छे से पहचान गई है| पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह को विजयी बनाने के लिए निर्भय होकर मतदाताओं के बीच जाने का आव्हान किया| इस अवसर पर पूर्व विधायक जगदीश मोरण्या,कांग्रेस नेता राणा राजेंद्र सिंह, रमिंदरसिंह भाटिया,अनिल राय प्रवीण शर्मा,कृष्णगोपाल दांगी,नरहरि दांगी,तबरेज तंवर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे| कार्यक्रम का संचालन नीलेश रोकड़िया ने किया|
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*