पूर्व गौशाला समिति को कब्जा दिलवाया | Purv goshala samiti ko kabza dilwaya

पूर्व गौशाला समिति को कब्जा दिलवाया

पूर्व गौशाला समिति को कब्जा दिलवाया

लाबरिया (दिनेश राठौर) - ग्राम लाबरिया एवं बोडीया मैं श्री गुरु एवं गौसेवा समिति लाबरिया गोन्दीखेडा गौशाला कुछ बाहर के लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ था जिसका सरदारपुर अनुविभागीय अधिकारी के आदेश पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा पूर्व गौशाला समिति को कब्जा दिलवाया एवं मौके पर पंचनामा बनाया गया बाहरी लोगों द्वारा 1 वर्षों से कब्जा जमाया हुआ था उनको 2 दिन में गौशाला खाली करने का कहा गया है तो उक्त कब जा श्री गुरु एवं गौसेवा समिति लाबरिया गोन्दीखेडा अध्यक्ष विलाम सिंह मंडलोई एवं सचिव कन्हैयालाल को दिया गया।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post