बड़े पेट्रोल-डिजल एवं गैस सिलेण्डरों के दामो को लेकर ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी धरमपुरी ने सौपा ज्ञापन
धरमपुरी (गौतम केवट) - शुक्रवार को ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी धरमपुरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन तहसीलदार योगेन्द्रसिंह मौर्य को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने अपने शासनकाल में आमजनों से जुड़े हुऐ पेट्रोल, डिजल के भाव उच्चतम स्तर पहूॅचा दिये जिसके कारण हर वस्तु मंहगी होकर मध्य व गरीब लोगो के साथ किसान, छोटे एवं मध्यम व्यापारीयों के लिये परेशानियों का कारण बनती चली जा रही है वहीं मंहगाई बढ़ने के कारण रोजर्मरा में लगने वाली जरूरत की चीजे भी आमजन से दूर होती चली जा रही है, हालत यह है कि एक तरफ आमजनों के पास रोजगार और कमाई के साधन जहाॅ कोरानाकाॅल के दौरान खत्म हो चुके है, वही लोग अपने परिवार का पेट भरने के लिये उन्हे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, दुसरी ओर केन्द्र सरकार हर दिन पेट्रोल-डिजल के भाव में लगातार वृद्धिकर आमजन पर बोझ बड़ा रही है और तेल के धंधे से जुड़े भाजपा सरकार के मददगार उद्योगपतियों की जेब भरने का सरकार काम कर रही है। उक्त ज्ञापन में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शब्बीर पहलवान, न.प. उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, पार्षद बाबु खाॅन, नौशाद बादशाह, आषिक जमींदार, औसाफ जावेद, अकील जमींदार, रमेश चैहान, नरेन्द्र दरबार, हमीद खाॅन, गफ्फार भाई, सुदामा सेन, राजा काका, अकबर जिराती, साबीर खत्री, देवेन्द्र भाई पेड़वी, करण भाई पेड़वी, अशफाक मौलवी, मुख्त्यार अली, इमरान अली, सल्लु नेता, अनवर खाॅन, किशोर देगावां, योगेन्द्र मण्डलोई, धेगदा सरपंच, रामेश्वर निंबोला, सतीश दसौंधी, अकबर खाॅन पूर्व पार्षद, अली रज़ा, कालु मनिहार, रजाक नेता, आबिद नेता, जाहिद मंसूरी आदि उपस्थित थे ज्ञापन का वाचन पार्षद प्रतिनिधि संजय सोनी द्वारा किया गया। आभार देवीलाल भाई पाटीदार ने माना।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*