पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर परेड का आयोजन
शाजापुर (मनोज हांडे) - पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाईन शाजापुर में शहीद स्मारक पर परेड का आयोजन किया गया। जिसमें 01 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक सम्पूर्ण भारत के कुल 377 शहीद पुलिस जवान, जिसमें 15 पुलिस जवान मध्यप्रदेश के शामिल हैं, को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही शहीदों के परिजनों को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ,पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस बघेल एवं जिला पुलिस, जेल पुलिस, होमगार्ड, विसबल के अधिकारी-कर्मचारी, शहीदों के परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments