भारतीय जनता पार्टी विश्वसनीय और किसान हितेषी सरकार - कालूसिंह ठाकुर
धामनोद (मुकेश सोडानी) - भारतीय जनता सदैव किसानों के लिए अग्रणी होकर कार्य करती है यह सरकार किसान और सभी वर्ग की हितेषी सरकार है अनुरोध है कि अधिक से अधिक मतों से भारतीय जनता पार्टी को विजयश्री दिलवाए यह बात धररपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने जोबट उपचुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान किसानों से कही धरमपुरी पूर्व विधायक ठाकुर को जोबट विधानसभा क्षेत्र आम्बुआ मण्डल(बोरझाड़) प्रभारी बनाया गया है उन्होंने गुरुवार ग्राम पंचायत बोरझाड़,मोटाउमर,देकलकुआ,हरदासपुर, और सगोटा पंचायतों में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत के लिए सघन प्रचार किया किसानों के बीच पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में ठाकुर ने विस्तार से जानकारी दी उपरोक्त संदर्भ में पूर्व विधायक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी पर जनता को विश्वास है निश्चित रूप से विजय श्री भी भारतीय जनता पार्टी की ही होगी वहां पर किसानों के साथ खटिया पर बैठकर पूर्व विधायक ने विस्तार पूर्वक चर्चा की और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*