नवरात्रि पर्व पर भक्तों द्वारा की जा रही माँ की आराधना | Navratri parv pr bhakto dvara ki ja rhi maa ki aradhna

नवरात्रि पर्व पर भक्तों द्वारा की जा रही माँ की आराधना

भाजपा के दत्तिगांव मित्र मंडल द्वारा की गई आरती

नवरात्रि पर्व पर भक्तों द्वारा की जा रही माँ की आराधना

राजोद (रामलाल सगित्रा) - शारदीय नवरात्रि की भक्ति नगर में अपना अलग ही रुप दिखा रही है ! जैसे जैसे नवरात्र के दिन बीतते जा रहे हैं वैसे वैसे भक्तों द्वारा माँ की भक्ति में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है ! जिसमें नगर के बस स्टैंड, चामुंडा चौक, सदर बाजार, भोई दरवाजा, विश्वेश्वरी देवी रानीखेडी, भोई मोहल्ला रानीखेडी, बिजासन धाम साजोद पर भक्तों द्वारा माँ की भक्ति व साधना की जा रही है वहीं छोटी छोटी कन्याओं द्वारा डांडिया खेला जा रहा है ! जिससे भक्तों द्वारा माँ की  भक्ति व साधना मैं बढ़ चढ़ कर भाग लिया जा रहा है इसी कड़ी में  बीजासन धाम मेन चौक साजोद पर भाजपा के दत्तिगांव मित्र मंडल द्वारा ग्राम के पटेल मांगीलाल जी एवं वरिष्ठ जनो के साथ सोमवार रात्री को माँ की आरती कर प्रसादी का वितरण करवाया गया ! 

नवरात्रि पर्व पर भक्तों द्वारा की जा रही माँ की आराधना

जिसमें भाजपा एवं दत्तिगांव मित्र मंडल के कन्हैयालाल पटेल, मन्नालाल पुरोहित, ओम बना संदला, दयाराम सगित्रा,लश्मीनारायण पटेल, रामलाल सगित्रा,बगदीराम कांकर, भंमरलाल जायसवाल, बसंतीलाल जायसवाल, कैलाश काका,सुनील द्विवेदी, आशीष शर्मा,अनिल पार्टनर,  डॉ. अरुण पटेल, राम मुकाती, रामगोपाल कावलिया, रामगोपाल वीर, यशवंत जायसवाल, अनिल चौधरी संदला, राजेश गामड़, श्याम लाल धाकड़,एडवोकेट दिनेश जायसवाल, दीपक वीर टेन्ट, धीरज पटेल, संदीप मेहता, राहुल जायसवाल, छोटू कहार,कान्हा धाकड़, आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे !

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post