आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न | Aagami tyoharo ko lekar police chouki prangan main shanti samiti ki bethak sampann

आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न

आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न

सिंगोड़ी/छिन्दवाड़ा (जिब्राइल अंसारी) - अमरवाड़ा विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में दिनाँक 6-10-2021 को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई विशेष बैठक नवरात्रि और ईद मिलादुन्नबी  के त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करने निर्देश दिए गए एवं नवरात्रि और ईद  मिलादुन्नबी   का त्यौहार शांति से मनाने की अपील की गई और अमरवाड़ा नवनिर्वाचित एसडीएम अभिलाष श्रॉफ ने अवगत कराया कि विसर्जन  के दौरान 10 लोग से ज्यादा की अनुमति नहीं रहेगी एवं किसी भी प्रकार के धार्मिक जुलूस की अनुमति नहीं रहेगी शासन प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 का कड़ाई से करने के विशेष निर्देश दिए गए  बैठक में विशेष रूप से अमरवाड़ा एसडीएम अमरवाड़ा एसडीओपी अमरवाड़ा तहसीलदार  सिंगोड़ी चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी सिंगोड़ी चौकी एसआई शिवसिंह बघेल गणमान्य नागरिक ईलमन भाई,पवन राव सोनी कैलाश साहू  समीउल्लाह भाई  परसादी पटेल युसूफ भाई सोनू सरसवार अजमेरा मयकश बद्री पटेल ऋषि कांत ठाकुर  सगीर बाबा चौरई आसिफ भाई गुड्डू  योगेश यादव इंद्र कुमार जैन राजू कंच जाफर अफलातून रब्बानी भाई समीर भाई टोनी अलीम भाई सरपंच राजोला राजेश पटेल राजोला आदि लोग उपस्थित रहे।

आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस चौकी प्रांगण में शांति समिति की बैठक संपन्न

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post