इंदौर विधायक संजय शुक्ला विशाल पटेल से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की सौजन्य भेंट
टांडा (यश राठौड़) - जोबट उपचुनाव के कांग्रेस प्रभारी संजय शुक्ला क्षेत्र क्र.01 इंदौर एवं देपालपुर विधायक विशाल पटेल जोबट ले चल रहे उप चुनाव के प्रचार व्यवस्था को देखकर लौटते समय टांडा मे सर कुछ समय के लिए रूप कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी ली उन्होंने हरिओम रेस्टोरेंट मे स्वल्पहार किया एवं टांडा दौरान कांग्रेस के सागर पिपलाज, कमलेश सिसोदिया, सुयश जायसवाल, प्रियेश गहलोत (पत्रकार) राजा राठौर ने निधि सौजन्य भेंट की
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments