नगर के युवा कलाकार प्रमेन्द्र सागर का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज | Nagar ke yuva kalakar pramendra sagar ka naam genius book off world record

नगर के युवा कलाकार प्रमेन्द्र सागर का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वरा सम्मानित किया 

नगर के युवा कलाकार प्रमेन्द्र सागर का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - बड़वाह नगर के युवा कलाकार प्रमेन्द्र सागर ने केनवास पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की पेटिंग बनाकर  न केवल नगर का नाम रोशन किया,बल्कि गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में प्रतिभागी के रूप में नाम भी दर्ज कराया है|मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वरा युवा कलाकार प्रमेन्द्र सागर को गोल्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया|इस अवसर पर प्रमेन्द्र सागर ने मंच पर सीएम शिवराज सिंह चौहान को उन्ही की तश्वीर केनवास पर बनाकर भेंट स्वरूप दी|यह खरगोन जिले के एक मात्र चुने गए कलाकारों में सागर का नाम दर्ज है|गिनीज के ऑफिशियल अटेम्ट में फेसबुक पर ऑनलाइन 1 घंटे में सर्वाधिक कालकारो की पेटिंग अपलोड करके बनाया गया है|इस प्रतियोगिता में 1149 पोष्ट ऑनलाइन इवेंट के लिए किए गए थे|जिसमे से 797 गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स को तोड़ने के लिए दिशा निर्देशों के अनुसार सही पाए गए थे|भारत में 900 से ज्यादा कलाकारों ने एवं 184 शहरो व 26 राज्यों से भाग लिया|साथ ही 200 से ज्यादा कलाकारों ने 112 देशो से भाग लिया|इस कोरोना काल में कलाकारों को प्रतिभा को गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड बनाने एवं वहा तक पहुचाने में सहयोग किया|उल्लखेनीय है कि मप्र जिला खरगोन बड़वाह शहर के वरिष्ठ जाने पहचाने कलाकार सागर पेंटर के सुपुत्र प्रमेन्द्र सागर बड़वाह के युवा ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड बनाया और अपना नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकोर्ड में प्रतिभागियों के रूप में दर्ज करवाया|प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी पेटिंग को केनवास पर उतारी और बड़वाह शहर का नाम भी रोशन किया|इस कलाकार को राष्ट्रिय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के द्वरा भी बड़वाह में सम्मानित किया गया है|साथ ही बाहर से आए एसपी,डीएसपी एवं उनकी पूरी टीम के द्वरा भी बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गई|

नगर के युवा कलाकार प्रमेन्द्र सागर का नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post