मतदाता जागरूकता हेतु मैराथन दौड का आयोजन
खरगोन (हर्षराज गुप्ता) - लोकसभा उपनिर्वाचन-2021 के तहत् मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मैराथन दौड का आयोजन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.डी. महाजन द्वारा बताया गया कि सोमवार को प्रातः 8 बजे से आयोजित इस मैराथन में बडी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। मैराथन दौड़ के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने हेतु नारे भी लगाए। मैराथन के अंत में विद्यार्थियों को एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए मतदान जागरुकता अभियान प्रभारी डॉ. गणेश पाटिल ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है। हमें अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान के महत्त्व को समझना होगा और प्रत्येक व्यक्ति को स्वतंत्र और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ. गगन कुमार चौधरी ने बताया कि युवाओं का दायित्व है कि वे अपने परिवार और समाज के एक बड़े हिस्से को इस संबंध में जागरूक करें। मतदान जितना अधिक होगा हम उतनी ही अच्छी और लोकतांत्रिक सरकार को चुन सकेंगे। मैराथन में मिलन बडोले, रूप सिंह, काशीराम गोत्रे, शिवानी सोलंकी, कविता नारवे एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*