खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने तीन दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजें, कार्यवाही होते देख होटलों में मचा हड़कंप
मो.बड़ोदिया/शाजापुर (मनोज हांडे) - कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार दीपावली एवं त्योहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा नगर की तीन होटलों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके कांबले शाजापुर, स्वाति चौरसिया राजस्व निरीक्षक मो.बड़ोदिया, गगन राज चौहान पटवारी, आरपी राजोतिया, रतन सिंह सैनिक आदि टीम द्वारा फेमस रेस्टोरेंट से कचोरी, दरबार रेस्टोरेंट से सेव डंठल एवं बीकानेर मिष्ठान भंडार से बर्फी मिठाइयां के सैंपल लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कांबले ने बताया कि होटलों से लिए गए सैंपल को राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। नगर में उक्त कार्यवााही होते देख कई होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
Shajapur