ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाएं हो रही है आत्म निर्भर
बोरगांव (चेतन साहू) - द्योगिक क्षेत्र बोरगांव सहित ग्रामों में बनी महिला समूह से घरों की सुधर रही आर्थिक स्थिति शासन प्रशासन के कई अहम फैसलों पर खरी उतर रही ग्रामीण आजीविका मिशन महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई है
सुषमा राव नोडल अधिकारी ने बताया कि महिलाएं अब स्वयं अपने आत्म बल से मेहनत करके घर के पालन पोषण और स्वयं के खर्चे का निर्वाह करने में सक्षम हो गई है
समूह के द्वारा गेहूं खरीदी, सेनेटरी पैड, छात्र-छात्राओं की ड्रेस, पोल्ट्री फॉर्म, आटा चक्की, मशीन, गौशाला पशु शेट, थैला निर्माण, पापड यूनिट डालने सप्ताहिक बाजार ठेका जैसे कई कार्यों को अपनी जिम्मेदारी से कर रहे हैं।
एसबीआई बोरगांव के मैनेजर पूनम वानखेडे के द्वारा समूह को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयासरत सीसी लोन देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु समझाएं और लोन लेने के बाद भुगतान कैसे करना है उसकी जानकारी दी गई जिसमें 7 समूह के लोगों को 11 लाख की राशि एसबीआई बैंक द्वारा स्वीकृति दी गई।