जिले के ताल में अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - जिले में भू माफियाओं, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध के विरुद्ध कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में अभियान जारी है। मंगलवार को जिले के ताल में अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और बनाई गई सड़कें तोड़ दी गई।
एसडीएम आलोट श्री राजेश शुक्ला ने बताया कि ताल में पांच कालोनियां अवैध रूप से बगैर अनुज्ञा के बनाई गई थी। कॉलोनाइजर द्वारा प्लाटिंग करके बेच दिया गया। इसके विरुद्ध शासकीय अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए कालोनियों में बनाई गई सड़कों को तोड़ा गया। इस मामले में ताल थाने में 9 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई हैं। एसडीएम श्री शुक्ला ने बताया कि आलोट क्षेत्र के ग्राम लसूडियाखेड़ी में भी एक हेक्टेयर शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*