केसुर में निकली सांकेतिक चुनरी यात्रा
केसूर (नितेश परमार) - कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए केसूर नगर में श्री राम मित्र मंडल के द्वारा सांकेतिक चुनरी यात्रा निकाली गयी अखंड धाम रामनगर से प्रारंभ होकर यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए माता चौक केसूर में संपन्न हुई जहां पर माता जी की आरती कर प्रसाद वितरण की गयी यात्रा में श्री राम मित्र मंडल के कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमें मांगीलाल जी जोशी दिलीप पटेल धर्मेंद्र चौहान दीपक शर्मा राजेश परमार दीपक विश्वकर्मा प्रकाश सोलंकी आशीष जैन शुभम वर्मा दानिश यादव हिमांशु चौहान बबलू सोलंकी रवि भावसार प्रवीण कुशवाह हर्ष राठौड राजेंद्र पटेल राहुल उमठ कुंदन बना कान्हा कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे यात्रा के समय प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद था।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar-nimad