जयस महापंचायत को लेकर राष्ट्रीय संरक्षक एवं मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने स्थल का निरीक्षण किया
मनावर (पवन प्रजापत) - विधानसभा क्षेत्र में आगामी 24अक्टूबर 2021 रविवार को ग्राम लुन्हेरा बुजुर्ग उमरबंद मनावर मे होने वाली जयस महापंचायत को लेकर राष्ट्रीय जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक माननीय श्री हीरालाल अलावा ने जयस महापंचायत स्थल का निरिक्षण किया गया!साथ ही महापंचायत के कार्यक्रम को आयोजन हेतु आयोजन समिति का गठन किया गया।साथ ही सभी पदाधिकारीयो को कार्य का दायित्व सौपा गया।तथा आगामी महा पंचायत को लेकर अगली बैठक 16अक्टूबर को पुनः लुन्हेरा बुजुर्ग मे होंगी!माननीय रास्ट्रीय जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक माननीय श्री हीरालाल अलावा,सुनील इसके जयस तहसील अध्यक्ष, सुनील चौहान जयस प्रभारी मनावर, सुनील स्टार चौहान,उमरबंद जयस अध्यक्ष राजा वास्केल जुवानसिंह चौहान दादा, चतर वास्केल, पर्वत जमरा, मालसिंग सरपंच, नरेंद्र जयसवाल, सलीम खान, रमेश मौर्य, कुंवरसिंह ठाकुर, राहुल राठौड़, सोहन,एवं जयस के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*