भाजपा नेता आशीष ठाकुर की मां देवी दर्शन यात्रा मंगलवार को नवेगांव के आशीष भैया जय माँ देवी दर्शन यात्रा पर
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - यात्रा प्रारंभ*:- राखिकोल *हनुमान मंदिर से होकर वासरी,मांडई, हरियागड़, मड़काढना,मनकुघाटी,बोरदेही खुर्द,बदनूर, मोनाढाना सोरनादेही,मालनी, चिखलार,घरेटिया, नवेगांव , खदवाड़ी, बरेलीपार, मोरछी,घाना उमरी, बींदरई,कठोतिया,सातग्वारी, सिमरिया सागर, नागदेव, मंडला से वापस खुमकाल होते हुए जम्बाकिराड़ी,कटकुई, पनारा,से भतोड़िया तक*
क्षेत्र के सभी जेष्ठ श्रेष्ठ ग्रामीण मंडल जुन्नारदेव में माँ देवी दर्शन यात्रा लेकर आपके बीच क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए भाजपा विधानसभा प्रभारी भैया आशीष ठाकुर जी मंडल अध्यक्ष भैया राजू नंदवंशी जी तथा समस्त वरिष्ठ ,युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यकर्ताओ तथा श्रद्धालुओ से अनुरोध है की अधिक संख्या में उपस्थित होकर भाजपा विधानसभा प्रभारी बड़े भैया आशीष ठाकुर जी को अपना प्यार और आशीर्वाद प्रदान किया जा रहा है बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरूष बुजुर्ग नौजवान एवं बच्चे हो रहे जय मां देवी दर्शन में शामिल नवेगांव नवरात्र के छटवा दिन नवेगांव के आदिवासी क्षेत्रों में स्थित हर मंदिर में पु अर्पित कर रहे हैं बड़ी संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष, बुजुर्ग, नौजवान एवं बच्चे पूरे उत्साह के साथ सम्मिलित होकर जोरों का जयकारा लगाते हुए आशीष भैया के साथ इस पुनीत कार्य के सहभागी बन पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है क्षेत्रवासी स्वागत कर रहे पंडालों में विराजी माँ अम्बे एवं उपस्थित मात्रशक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त कर अगले दुर्गा पंडाल के लिए रवाना हो रहे है जय मां देवी दर्शन यात्रा में सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments