जैन पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का मोहनखेड़ा तीर्थ पर होगा अधिवेशन | Jain patrakar sangh ke padadhikariyo ka mohankheda tirth pr hoga adhiveshan

जैन पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का मोहनखेड़ा तीर्थ पर होगा अधिवेशन

मोहनखेड़ा तीर्थ पर की मुनिश्री से चर्चा

जैन पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का मोहनखेड़ा तीर्थ पर होगा अधिवेशन

उमरबन (पवन प्रजापत) - जैन पत्रकार संघ मध्यप्रदेश शासन से रजिस्टर्ड का  प्रथम अधिवेशन नवम्बर माह के दूसरे सप्ताह में मोहनखेड़ा तीर्थ पर आयोजित होगा। 

संघ के प्रदेश सचिव मेहूल बंम (बामनिया) ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उक्त अधिवेशन संस्थापक  संचालक राजेश सकलेचा नागदा एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुग्गड़ इन्दौर के मार्गदर्शन में होगा। जिसमें प्रदेश के 70 पदाधिकारी परिवार सहित अपनी भागीदारी निभायेंगे। अधिवेशन में जैन पत्रकारो द्वारा किये गये सेवा कार्यो के लिये उन्हें सम्मानित किया जायेगा। साथ ही पत्रकारो की समस्याओं पर परिचर्चा होगी। इस संस्था के गठन के पश्चात् देश-प्रदेश के 437 पत्रकार इस संस्था से जुड़ चुके है। आने वाले दिनो में उक्त सभी पत्रकार सदस्यों का परिवारिक मिलन समारोह इस अविधवेशन के पश्चात् होगा। जैन पत्रकार संघ में 40 शहरों के 70 पदाधिकारी मनोनीत है जो उक्त अधिवेशन में सम्मिलित होकर पत्रकारो के विषय में अपने-अपने विचार रखेंगे। 

जैन पत्रकार संघ के पदाधिकारियों का मोहनखेड़ा तीर्थ पर होगा अधिवेशन

अधिवेशन को सुचारू रूप से संपादित करने हेतु कार्यक्रम संयोजक टीम बनाई जावेगी जिसमें संस्था के वरिष्ठ पत्रकार साथियों को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

मुनिश्री के किये दर्शन- मोहनखेड़ा तीर्थ में विराजित मुनिराज परम पूज्य श्री पियुषविजयजी म.सा. आदि ठाणा 2 के राजेश सकलेचा, दीपक दुग्गड, मेहूल बंम, अशोक जैन पोखरना उमरबन, सुनील बाफना ने दर्शन लाभ एवं मांगलिक सुनी तत्पश्चात् जैन पत्रकार संघ के बारे में परम पूज्य गुरूदेव को विस्तृत जानकारी प्रदान की। उक्त अधिवेशन में श्री पियुषविजयजी म.सा. अपनी मांगलिक के साथ आशीर्वाद प्रवचन  भी देंगे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक दुग्गड का जन्मदिवस होने पर सभी सदस्यो ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post