बैंकों का मेगा ग्राहक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम संपन्न | Banko ka mega grahak jansampark abhiyan karyakram sampann

बैंकों का मेगा ग्राहक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम संपन्न 

बैंकों का मेगा ग्राहक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम संपन्न

धार - आज दिनांक 27.10.2021 को वित्तिय सेवा विभाग भारत सरकार व राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति भोपाल के निर्देशन में  बैंकों का मेगा ग्राहक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम संपन्न बैंक ऑफ इंडिया  अग्रणी जिला कार्यालय धार की अगवाई में सभी राष्ट्रीयकृत निजी बैंक ग्रामीण बैंक और अन्य सभी वित्तीय संस्थाओं का एक छत के नीचे एक दिवसीय कार्यक्रम जनसंपर्क अभियान का आयोजन जेएमडी पैलेस धार पर आयोजित किया गया जो कैंप जो पूरे जिले के13 ब्लॉकों में 16.10.2021 से 15.11.2021 तक यह आभियान रहेगा ,इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री लोकेश कृष्ण इंदौर अंचल के आंचलिक प्रबंधक श्री कुमार सुबोध आँचलिक प्रबंधक  एवं नाबार्ड डी डी एम श्रीमती चापेकर , एम पी जी बी आर एम श्री एम एस यादव, गोपाल झंवर, अग्रणी जिला प्रबंधक बलराम बैरागी , क्षेत्र प्रबंधक राहुल राय, आरसेटी निदेशक प्रवीण शर्मा, संजय सोनी ,अन्य बैंकों के प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे जनसंपर्क अभियान के तहत त्योहारों के रंग बैंकों के संग और मन में उमंग थीम पर विभिन्न योजनाओं में जिले के समस्त बैंकों द्वारा लोन वित्तीय सेवाओं का अवसर प्रदान किया गया।

बैंकों का मेगा ग्राहक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम संपन्न

इस आयोजन में बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नए आधार पर कार्ड बनाने सुधार करवाने का विशेष स्थल ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार लगवाया गया साथ ही बैंकों के काउंटर के माध्यम से ऑन द स्पॉट जनधन खाते खोले गए जिसमें 0 बैलेंस रखा जाता है इसी कड़ी में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिले के समस्त बैंकों के 24.85 करोड़ स्वीकृत ऋण पत्रों का वितरण किया गया बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री लोकेश कृष्ण एवं कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम गेट पर फीता काटकर मां सरस्वती की वंदना के पश्चात किया गया बैंकों के विभिन्न स्थल पर महाप्रबंधक।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

0 Comments