ग्राम झिरना रामलीला मंडल को दी विधायक श्री शाह ने दस हजार और वाद्ययंत्र | Gram jhirna ramleela mandal ko di vidhayak shri shah ne das hazar

ग्राम झिरना रामलीला मंडल को दी विधायक श्री शाह ने दस हजार और  वाद्ययंत्र

ग्राम झिरना रामलीला मंडल को दी विधायक श्री शाह ने दस हजार और  वाद्ययंत्र

धनौरा/छिन्दवाडा (जयकुमार डेहरिया) - हर्रई विकास खण्ड के धनौरा क्षैत्र के अंतर्गत ग्राम झिरना के जय दुर्गा कला    मंडल को पहले वाद्ययंत्र प्रदान किया गया था और आज दशहरा के दिन माननीय विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह जी के द्वारा जय दुर्गा कला मंडल झिरना को दस हजार रुपये की राशि प्रदान की गई, रामलीला मंडल के  सदस्यों ने माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी से मंडल की सामग्री व सहयोग के लिए आवेदन किया था जिसको महोदय ने ध्यान मै ,रखते हुए ग्राम झिरना  मै दस हजार रूपये व  मंडल की सामग्री प्रदान की गई हारमोनिय,ढोलक,मंजीरे,खरतार, दरी,आदि इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा,क्षैत्रिय अध्यक्ष बरकत खान, ,ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया, मंडल समिति के सदस्य  नारायण भलावी सरपंच, रघुनन्दन उइके ग्राम पटेल, व्यास कुमार डेहरिया,वाबूलाल विश्वकर्मा, बलराम डेहरिया, लखन डेहरिया, पूरनलाल इनवाती, दुर्गा डेहरिया, कलीराम साहु,रवि डेहरिया, अंकित धुर्वे, मनीष डेहरिया, प्रेमशा भलावी, हरिवंश डेहरिया, मुकेश डेहरिया ,राजेश साहु, मदन डेहरिया, शिवकुमार धुर्वे, पवन भलावी, जगतराम डेहरिया, नितेश डेहरिया, गणेश डेहरिया, समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।  सभी ने माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजा सहाब हमारा साथ देते हैं हम भी आने  वाले समय में माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी का साथ देंगे ।

*आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post