ग्रामीणों को स्वच्छता की अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की गई
नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - ग्राम पंचायत खुमकाल के ग्राम आराडोंगरी में जनपद पंचायत जुन्नारदेव के आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जोड़ा जा रहा है पहले लोग शोच के लिए बाहर जाते थे लेकिन अब अब घर घर शौचालय बन गए है अब हर घर ग्राम वासियों को क्षेत्र में सभी को एक कदम आगे बढ़ाना है अपने घरों का गंदा पानी और सूखा गीला कचरे का प्रबंधन करना है भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के लिए मांग आधारित एवं जन केंद्रित अभियान है जिसमें लोगों की स्वच्छता संबंधी आदतों को बेहतर बनाना स्व सुविधाओं की मांग उत्पन्न करना स्वच्छता सुविधाओं को उपलब्ध करना, ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके।
जिसे ग्रामीण परिवेश पूर्णता स्वस्थ हो और सभी ग्राम ओडीएफ प्लस घोषित हो स्वच्छ भारत के निर्माण में गांवों की भागीदारी सुनिश्चित करना ओर इस माध्यम से दी गई रगा रंग प्रस्तुति और मेरा भारत स्वच्छ भारत के नारे से ग्रामवासियों को जागरूक किया उपयंत्री पीएम आवास अधिकारी बिलॉक समन्यवयक श्री सुनिता शिंग सचिव रामकिशोर पहाड़े सरपंच सिमीलाल परते
संकुल सहजकर्ता
उमेश डेहरिया कृष्णा यदुवंशी
स्वच्छताग्रही छोटेलाल धुर्वे
परसराम बचले सविन सरयाम प्रमुख कुसराम रेवंनशा उइके कांता यदुवंशी सभी के द्वारा ग्राम वासियों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*