स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम आराडोंगरी में स्वच्छता अभियान | Swachchta abhuyan ke antargat gram arandongari main swachchta abhiyan

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम आराडोंगरी में स्वच्छता अभियान  

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम आराडोंगरी में स्वच्छता अभियान

नवेगांव (कृष्णा यदुवंशी) - जनपद पंचायत जुन्नारदेव एवं आई टी सी मिशन सुनहरा कल  द्वारा दी गई रांगा रंग प्रस्तुति महिलाएं ,ओर ग्राम वासियों के माध्यम से  साथ  वर्मीकंपोस्ट टांका का भ्रमण किया गया एवं जनपद पंचायत अधिकारी  सार्वजनिक वर्मी कंपोस्ट बनाने को कहा गया आई. टी. सी. मिशन सुनहरा कल  जिसमे  , इस कार्यक्रम के अंतर्गत टीम लीडर महेंद्र सिंह ठाकुर, अभियंता दीपक सोमकुंवर, कृषि विशेषज्ञ प्रधुम्न कुमार यादव, साकेत सोनी तथा आई टी सी मिशन सुनहरा कल प्रयास संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*

Post a Comment

Previous Post Next Post