गरीब परिवारों के बीच पहुचकर जरूरतमंदों को वितरित किए वस्त्र
भिण्ड (मधुर कटारे) - हम फाउंडेशन शाखा भिण्ड द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रत्येक रविवार को वस्त्र वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है करवा चौथ के पावन पर्व के अवसर पर रविवार 24 अक्टूबर को नई कृषि उपज मंडी भिण्ड में रहने वाले असहाय व जरूरतमंद परिवार के बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के बीच पहुंचकर वस्त्र वितरण किए।
इस अवसर पर हम फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफेसर इकबाल अली, शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, शाखा उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, शिक्षक अशोक जैन,धीरेंद्र श्रीवास्तव, अंशुल खेमरिया, विकास कुशवाह, अटल गुर्जर, विशाल राठौर, क्रिष जैन, कपिल जादौन आदि उपस्थित थे। झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले गरीब असहाय व जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण करते हुए हम फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर इकबाल अली ने कहा कि गरीबों की सेवा मानवता की सच्ची सेवा है। उन्होंने कहा कि गरीब की सहायता करना ही सबसे बड़ा पुण्य है यह कार्यहम फाउंडेशन सामाजिक संगठन द्वारा प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। इसी क्रम में हम फाउंडेशन की शाखा अध्यक्ष शैलेश सक्सेना ने कहा कि सर्दी का मौसम आने वाला है इस स्थिति को देखते हुए हम फाउंडेशन शाखा भिण्ड द्वारा वस्त्र वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में लोगों की मदद के लिए माह के प्रत्येक रविवार को वस्त्र वितरण करने का निर्णय लिया गया है। हम फाउंडेशन की शाखा उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास अनुपयोगी वस्तु रखे हुए हैं तो वह अपने आसपास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के बीच पहुंचकर उन वस्तुओं को वितरित करने का कार्य करें।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*