कमलनाथ से 15 महीने पर सवाल पूछने वाली भाजपा पहले अपने 17 सालों का हिसाब जोबट की जनता को दें - पूर्व मंत्री बघेल
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कुक्षी विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेंद्रसिंह हनी बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि कमलनाथ सरकार के 15 महीनों के शासनकाल का हिसाब मांगने के बजाय अपने 17 वर्षों का हिसाब भारतीय जनता पार्टी को देना चाहिए । पिछले 17 सालों में भारतीय जनता पार्टी ने जोबट विधानसभा के युवाओं के लिए क्या किया ? रोजगार के अवसर देने की बात तो दूर अलीराजपुर देश के सबसे पिछड़े जिलों में शुमार रहा। बघेल ने कहा कि आज उपचुनाव में जनता के बीच घड़ियाली आंसू बहाने पहुंचने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके मंत्री विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल करने का कोई अधिकार नहीं कमलनाथ सरकार में तो आदिवासियों के विकास के लिए वह रूपरेखा और रोडमैप तैयार हुआ था जो उनसे पहले पिछले 15 सालों में कभी देखने को नहीं मिला था । भारतीय जनता पार्टी को शायद इसी बात का डर था कि, यदि कमलनाथ अपना कार्यकाल पूरा कर लें तो वह प्रदेश के आदिवासियों के दिल में वह जगह बना लेंगे जो दशकों तक जोबट व अलीराजपुर की जनता को लाभान्वित करता , इसी डर से भारतीय जनता पार्टी ने षड्यंत्र रच कर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई कमलनाथ सरकार को गिराने का कार्य किया जिससे आदिवासियों के सर्वांगीण विकास में रुकावट उत्पन्न हो सके। बघेल ने भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया है की यदि भारतीय जनता पार्टी के कैडर और संगठन ने सही मायने में जोबट की जनता की सेवा करने का कार्य किया है तो आज उन्हें आयातित प्रत्याशी को अपनी पार्टी से उम्मीदवार बनाने की जरूरत क्यों पड़ी क्या उनके संगठन में जोबट विधानसभा के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं था..? अंत में बघेल ने कहा कि जोबट की जनता अब सच्चाई समझ चुकी है और किसी भी झांसे अथवा प्रलोभन में आने वाली नहीं आने वाली 30 तारीख को कांग्रेस उम्मीदवार महेश पटेल को विजय बनाकर जनता स्वयं सभी सवालों का उपयुक्त जवाब दे देगी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
0 Comments