गोरमी थाना पुलिस ने आतिशवाजी बरामद कर की गई कार्यवाही
भिंड (मधुर कटारे) - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिंड श्री मनोज कुमार सिंह जी के आदेश अनुसार दीपावली को ध्यान में रखते हुए अवैध फटाका बनाने बालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। जिससे कोई जनहानि ना हो सके ,इसी अभियान के तहत आज श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन में व श्रीमान एसडीओपी महोदय मेहगांव श्री आरकेएस राठौर के निर्देशन में आज थाना गौरमी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर से ग्राम सुकांड में आरोपी लल्ली उर्फ सुलेमान खान पुत्र अल्लादीन खान मुसलमान उम्र 40 साल हुआ शकूर खान पुत्र अहमद खान उम्र 62 साल निवासी गण सुकांड के कब्जे से 10 बोरों मैं भरे हुए फटाके काशीराम कीमती करीबन पौने दो लाख रुपए के पटाखे जप्त किया गये आरोपी गण के विरुद्ध धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक।294/21 का कायम किया गया।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*