धनगर समाज के प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी बने राजेंद्र धनगर
मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर/खंडवा जिले के भगवानपुरा में धनगर समाज की प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन के लिए बैठक का आयोजन रविवार को किया गया। बैठक में नगर के धनगर समाज के युवा राजेंद्र धनगर को समाज के प्रांतीय अध्यक्ष मुकेश धनगर ने प्रांतीय सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया।
इनके मनोनयन पर धनगर समाज के धार जिला अध्यक्ष महादेव धनगर, मनावर तहसील अध्यक्ष रामेश्वर धनगर, पप्पू धनगर, लखन धनगर प्रदीप धनगर गोपाल धनगर मोहन धनगर भागीरथ धनगर आदि ने पुष्पमाला से स्वागत कर बधाई दी।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
dhar-nimad