पुलिस ने लाखों रू की बडी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है | पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जोबट उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस द्वारा जोबट उप चुनाव निर्विघ्न, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण संपन्न कराये जानें के उददेश्य से संपूर्ण जिलें में असामाजिक तत्वों एवं गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही है। चुनाव आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है, ताकि चुनाव पूर्व भयमुक्त वातावरण निर्मित कर, शांतिपूर्वक मतदान की कार्यवाही करवाई जा सके। इसी तारतम्य में जिले के लगातार बडी मात्रा में शराब जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफतार किया गया है तथा लगातार कार्यवाही जारी है।
थाना चांदपुर क्षैत्रान्तर्गत ग्राम झडौली में आरोपी सुरभान पिता तैरिया के घर पर अवैधरूप से बडी मात्रा में अंग्रेजी शराब संग्रहित कर रखें होनें की सूचना चांदपुर पुलिस को मिली | सूचना पर चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रात्रि में ही संदिग्ध स्थान पर दबिश देकर संघनता से तलाशी ली गई। आरोपी सुरभान के घर में अवैधरूप से संग्रहित कर अलग-अलग कंपनी की अंग्रेजी शराब जिसमें माउण्ट, वास्को कंपनी की बीयर, गोवा व्हीस्की, लंदन प्राईड व्हीस्की, लंदन प्राईड प्रिमियम व्हीस्की एवं देशी मदीरा की कुल करीबन 90 पेटी, जिसकी मात्रा करीब 860 लीटर तथा कीमती लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है। जिसे चांदपुर पुलिस के द्वारा विधिसम्मत कार्यवाही करते हुये जप्त कर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि जोबट उप चुनाव के मदेदनजर जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखनें के लिये पुलिस के द्वारा संवेदनशीलता के साथ आदर्श आचार संहिता का पालन सख्ती से करवा रही है तथा असामाजिक तत्वों पर उनकी हर गतिविधि पर सूक्ष्मता से निगाह रख रही है। कानून तोडने वाले व अवैध व्यवसाय में लिप्त असामाजिक तत्वों को पुलिस के द्वारा किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जायेगा इनके विरूद्ध सख्ती से कानून कार्यवाही की जावेगी तथा पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये हुई है।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*