कांग्रेस कार्यालय में स्वर्गीय महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़ी सादगी के साथ मनाई
सिंगोड़ी (जिब्राइल अंसारी) - सिंगोड़ी में आज 2,10,2021,दिन शनिवार को 3,बजे करीब कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया एवं नगर कांग्रेस कमेटी के द्वारा अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किया गया एव सिंगोड़ी नगर कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट विनोद सिंगोरे भाई वरिष्ठ रामनाथ साहू बलराम चंद्रवंशी मुजम्मिल सेफ रामभरोस चंद्रवंशी इस कार्यक्रम के सूत्रधार सिंगोड़ी ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सिंगोरे द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के उच्च शिक्षा के बारे में लोगों को अवगत कराया और सभी लोगों को बधाइयां दी संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को महात्मा गांधी जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए! कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी अतीत ही नहीं,वर्तमान ही नहीं, भविष्य भी है आज हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है!कि महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी
सही रास्ते पर चलते रहे अवसर पर अनेक लोग उपस्थित रहे सभी गणमान्य लोगों के पधारने पर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया ।