महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मूकबधिर एवं द्रष्टि बांधित विद्यार्थियों ने मनाई | Mahatma gandhi evam laal bahadur shashtri ki jayanti mukbadhir

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मूकबधिर एवं द्रष्टि बांधित विद्यार्थियों ने मनाई

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शनिवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सुराणा नगर स्थित ॐ माँ नर्मदा मूकबधिर एवं द्रष्टि बांधित विद्यालय में विद्यार्थियों ने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय नृत्य कलाकार संजय महाजन थे|विशेष अतिथि बीआरसी दशरथ पंवार,अलोक चन्द्रवंशी थे|इस अवसर पर बच्चे न सिर्फ इन महापुरुषों की वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए|बल्कि उन्होंने इन महापुरुषो के जीवन परिचय को भी बताया|छात्र प्रथ्वी गाँधी जी की एवं सुमित लाल बहादुर शास्त्री की वेशभूषा में नजर आया|वही नेत्रहीन छात्रा पूजा मुन्नालाल ने गाँधी जी तो ज्योति राठौड़ ने लाल बहादुर शस्त्री का जीवन परिचय ब्रेल लिपि के माध्यम से बताया|इस दौरान बीआरसी ने स्कुल का निरिक्षण करके व्यवस्थाओ को देखा|अचानक ही विद्यार्थीयो के भोजन कक्ष में पहुंचे|जहा विद्यार्थी भोजन कर रहे थे|भोजन की गुणवता को देखने के बाद बच्चो से भोजन के बारे में चर्चा भी की|इस दौरान स्कुल संचालक संजय कदम ने विद्यालय की समस्याओ के बारे में भी   अवगत कराया|इस दौरान प्राचार्य विजय मालवीय,शिक्षक ख़ुशी चौधरी,इन्द्रा जोशी,सरदार मेहता,नजमा अंसारी एवं समस्त स्टाफ मोजूद था|

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News