महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मूकबधिर एवं द्रष्टि बांधित विद्यार्थियों ने मनाई | Mahatma gandhi evam laal bahadur shashtri ki jayanti mukbadhir

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मूकबधिर एवं द्रष्टि बांधित विद्यार्थियों ने मनाई

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - शनिवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सुराणा नगर स्थित ॐ माँ नर्मदा मूकबधिर एवं द्रष्टि बांधित विद्यालय में विद्यार्थियों ने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरुषों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतराष्ट्रीय नृत्य कलाकार संजय महाजन थे|विशेष अतिथि बीआरसी दशरथ पंवार,अलोक चन्द्रवंशी थे|इस अवसर पर बच्चे न सिर्फ इन महापुरुषों की वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए|बल्कि उन्होंने इन महापुरुषो के जीवन परिचय को भी बताया|छात्र प्रथ्वी गाँधी जी की एवं सुमित लाल बहादुर शास्त्री की वेशभूषा में नजर आया|वही नेत्रहीन छात्रा पूजा मुन्नालाल ने गाँधी जी तो ज्योति राठौड़ ने लाल बहादुर शस्त्री का जीवन परिचय ब्रेल लिपि के माध्यम से बताया|इस दौरान बीआरसी ने स्कुल का निरिक्षण करके व्यवस्थाओ को देखा|अचानक ही विद्यार्थीयो के भोजन कक्ष में पहुंचे|जहा विद्यार्थी भोजन कर रहे थे|भोजन की गुणवता को देखने के बाद बच्चो से भोजन के बारे में चर्चा भी की|इस दौरान स्कुल संचालक संजय कदम ने विद्यालय की समस्याओ के बारे में भी   अवगत कराया|इस दौरान प्राचार्य विजय मालवीय,शिक्षक ख़ुशी चौधरी,इन्द्रा जोशी,सरदार मेहता,नजमा अंसारी एवं समस्त स्टाफ मोजूद था|

Post a Comment

Previous Post Next Post