कालेज की छात्रा का एक्वाडक्ट पुल के पास मृत अवस्था मे शव मिला
बडवाह (विशाल कुमरावत) - एक्वाडक्ट पुल के समीप झाड़ियों में एक युवती का शव मृत अवस्था मे मिला। मृतिका के शव के पास दस्तावेजो से भरा एक बैग भी मिला है।
सूचना मिलते ही एसडीओपी मानसिंग ठाकुर,टी.आई. जगदीश गोयल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
दरतावेजो के आधार पर मृतिका के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
मृतिका के शव के पास मिले बैग में दस्तावेजो से भरी एक फाइल मिली है,जिसमे धरमपुरी महाविद्यालय का परिचय पत्र भी है,उसमे मृतिका का नाम कोमल डावर निवासी कालीबावड़ी तहसील मनावर लिखा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। इस दौरान एसआई डोली गिरी,एसआई राम आरसे यादव,एसआई रामजी लाल डुडवे सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*
Tags
Khandwa