भाजपा नेता श्री दत्तीगांवजी व केंद्रीय मंत्री श्री शाहजी का जन्मदिन मनाया
राजगढ़/धार (कैलाश पटेल) - कृषि उपज मण्डी राजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता श्री हर्षवर्धनसिंहजी दत्तीगांव के जन्मदिवस व भारत देश मे 100करोड़ वेक्सिनेशन होने के केंद्रीय गृह मंत्री व सहकारिता मंत्री श्री अमितजी शाह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने नगर की मैन चौपाटी पर जश्न मनाया।
भाजपा नेता पूर्व पार्षद निलेश सोनी ने बताया कि कार्यकर्ताओ ने आतिशबाजी की ढोल नगाड़ों के साथ साथ ही मिठाई वितरण कर कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को बधाई दी।सांसद प्रतिनिधि डॉ बलबहादुरसिंहजी,नप पूर्व उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मूणत,पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रफुल रावल,मण्डल उपाध्यक्ष प्रीतम ठाकुर,भाजपा नेता बाबूभाई बोहरा,अटल सेना प्रदेश अध्यक्ष पप्पू भूरिया,पूर्व पार्षद नरेश मामा, पूर्व पार्षद विजय व्यास,अमझेरा तीर्थ ट्रस्टी दिलीप फरबदा,भाजपा नेता मुकेश यादव,भाजपा नेता दिनेश परमार सरदारपुर,प्रितेश राठौड़,गौरव सराफ,आजाद फरबदा,हेमन्त वागरेचा,अजय श्रीवास्तव,सराफा उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनी,अमित पोरवाल,अंश रावल,दिपेश फरबदा,श्रधेय सोलंकी,संदीप यादव,राजेश राठौड़,सूरज सोलंकी दलपुरा,मनोज जैन,संदीप झुंझे, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील बाफना,पत्रकार विशेषसिंह राजपूत,पत्रकार दीपक प्रजापत,पत्रकार अक्षय भंडारी सहित पत्रकारगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
*दैनिक आजतक 24 अखबार से जुड़ने के लिए सम्पर्क करे +91 91792 42770*