कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने जावरा में तैयारियों का निरीक्षण किया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - ग्रामीण आबादी सम्पत्ति सर्वेक्षण अभियान ‘स्वामित्व योजना’ के तहत 6 अक्टूबर को जावरा तहसील के 53 गांवों के ग्रामीणों को अधिकार अभिलेख प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिंगल क्लिक द्वारा अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे। जिले के जावरा में समारोह आयोजित किया जा रहा है। आयोजन तैयारी के निरीक्षण हेतु कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम तथा पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने मंगलवार को जावरा मण्डी पहुंचकर निरीक्षण किया। अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, जावरा एसडीएम श्री हिमांशु प्रजापति भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Tags
ratlam